About Me

डॉ. महावीर प्रसाद शर्मा का जन्म दिनांक 3 अगस्त 1960 को गांव सिकरोड़ी तहसील भादरा जिला हनुमानगढ में हुआ था। पिता का नाम श्री मनफूलराम शर्मा एवं माता का नाम श्रीमती चिड़ीया देवी है।
 
डॉ महावीर प्रसाद शर्मा ने प्राथमिक शिक्षा सिकरोड़ी से, माध्यमिक शिक्षा भादरा से एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा हनुमानगढ से प्राप्त की। सन 1979 में मेडिकल शिक्षा के लिए एसपीएमसी बीकानेर में चयन हुआ। एक युवा लड़के के रूप में वे हमेशा राष्ट्र के महान देशभक्तों की कहानियों से प्रेरित थे और मातृभूमि की प्रगति के लिए काम करने का सपना देखते थे। दिनांक 14 जुलाई 1986 को राजकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति फतेहपुर राजस्थान में हुई। उसके पश्चात भादरा, चुनावढ, हनुमानगढ जंक्शन और टिब्बी में प्रभारी के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान की। टिब्बी चिकित्सालय में प्रभारी के रूप में विभिन्न विकास कार्य करवाये। सन 2001 से 2004 में मध्य सर्जरी में एसपीएमसी बीकानरे से पीजी पुर्ण की। उसके पश्चात जिला चिकित्सालय हनुमानगढ में सर्जन एवं युनिट हैड़ के रूप में अपनी सेवाऐं प्रदान की। जिला चिकित्सालय हनुमानगढ में लगभग 11 वर्ष तक लगातार गंभिर रोगीयों का ईलाज व ऑपरेशन कियें साथ ही समाज में गहरे और स्थायी संपर्क स्थापित किये। उनकी क्षमताओं ने उन्हें अपनी संगठनात्मक क्षमताओं को सुधारने में सक्षम बनाया।
 
दिनांक 12.5.2015 से दिनांक 22.8.17 तक एवं दिनांक 16.1.19 से 30.1.21 तक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के पद पर जिला चिकित्सालय के सेवायें प्रदान की। पीएमओं के रूप में डॉ. महावरी प्रसाद शर्मा ने जिला चिकित्सालय हनुमानगढ को नये आयाम प्रदान किये।
 
जिला चिकित्सालय हनुमानगढ ने स्टेट एवं नेशनल स्तर पर सम्मान प्राप्त किया। कायाकल्प अवार्ड में द्वितिय एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लक्ष्य एवं गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय हनुमानगढ का सर्टिफिकेशन हुआ। जिला हनुमानगढ में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्वीकृत करवाने में विशेष योगदान रहा। राज्य स्तर पर अरिस्दा एवं आईएमए में राज्य उपाध्यक्ष पद पर कार्य किया। जिला चिकित्सालय हनुमानगढ में तीन बार लाईव सर्जिकल कॉंन्फेंस का आयोजन किया जिसमें विभिन्न तरह के जटिल ऑपरेशन हुए एवं रोगीयों को लाभंवित किया एवं चिकित्सालय में जन सहयोग से लगभग 3.5 करोड़ रूपयें के जनहित में कार्य करवाये।

गणतन्त्र दिवस 2019 पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया और चिकित्सक दिवस 2017 में राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा बेस्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पुरूष्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी के रूप मेंं अर्जित उपलब्धीः-
  • जिला हनुमानगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज को लाने में योगदान दिया।
  • जिला प्रभारी कोविड-19 (चिकित्सा प्रकोष्ठ) हनुमानगढ़ के पद पर उत्कृष्ठ कार्य किया।
  • राजस्थान स्पैश्लिस्ट डॉक्टर एसोशिएसन के अध्यक्ष एवं आईएमए राजस्थान के राज्य उपाध्यक्ष के पद पर उल्लेखनीय कार्य किया।
  • राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय हनुमानगढ ने एनक्युएएस सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। (2019)
  • लक्ष्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला चिकित्सालय हनुमानगढ के लेबर रूम एवं एमसीएच ऑपरेशन थियेटर ने नेशनल सर्टिफिकेशन प्राप्त किया। (2020)
  • जिला चिकित्सालय हनुमानगढ को 2019-20 में कायाकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत ैचमबपंस त्मबवहदपजपवद अवार्ड दिलाया।
  • राजकीय जिला चिकित्सालय हनुमानगढ़ ने ’विश्व जनसंख्या दिवस-2020’ के अवसर पर ’परिवार कल्याण’ में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
  • मार्च, 2019 में तृतीय लाईव सर्जिकल कॉन्फें्रस-2019 का आयोजन जिला चिकित्सालय मे किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के लगभग 35 जटिल ऑपरेशन राज्य स्तरिय चिकित्सकों द्वारा किये गये।
  • गणतंत्र दिवस समारोह-2019 पर जिला प्रशासन द्वारा को जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
  • चिकित्सक दिवस -2017 को राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा बैस्ट प्रमुख चिकित्सा अधिकारी पुरूस्कार द्वारा सम्मानित किया गये।
  • वर्ष 2016-17 में ’स्वच्छता पखवाड़ा’ में उत्कृष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप बीकानेर संभाग से राजकीय जिला चिकित्सालय, हनुमानगढ को राज्य स्तरीय प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
  • फरवरी, 2016 को एएसआई के तत्वाधन में एक दिवसीय ‘‘लाईव सर्जिकल वर्कशाप-2016‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग प्रकार के 12 केस एवं फरवरी 2017 को एएसआई के तत्वाधन में दो दिवसीय ‘‘लाईव सर्जिकल वर्कशाप-2017‘‘ का आयोजन किया गया जिसमें अलग अलग प्रकार के 25 केस का आयोजन इनकी अध्यक्षता में किया गया इसमें राजस्थान मेडिकल काउंसिल द्वारा 4 क्रेडिट आवर दिया गया।
  • चिकित्सालय में जनसहयोग सहयोग से लगभग 3.5 करोड़ रूपये के कार्य करवाये।
  • चिकित्सालय में बंद पडे एमसीएच सैन्टर, बर्न वार्ड, ट्रोमा वार्ड तथा नये मानसिक वार्ड को प्रारम्भ करवाया।
  • जिला चिकित्सालय के ट्रोमा सेंटर के आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर, ट्रोमा वार्ड एवं निरोगी राजस्थान कॉर्नर को प्रारम्भ करवाया। चिकित्सालय में आईसीयू को जनसहयोग से प्रारम्भ करवाया।
  • चिकित्सालय में कॉटेज वार्ड को जनसहयोग से प्रारम्भ करवाया।
  • जिला चिकित्सालय को 150 बैड से 200 बैड करवाने में प्रयास किये तथा बजट घोषणा-2017 में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा यह प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
  • चिकित्सालय में दुष्कर्म पीडिताओं के लिए विशेष कक्ष का निर्माण करवाया। चिकित्सालय में जनसहयोग से एटीएम कक्ष का निर्माण करवाया।
  • चिकित्सालय में जनसहयोग से ब्लड़ बैक का रिनोवेशन करवाया।
  • चिकित्सालय में जनसहयोग से मॉर्चरी पार्क, ट्रोमा सैन्टर पार्क का निर्माण करवाया।
  • चिकित्सालय में जनसहयोग से रजिस्ट्रेशन हॉल का निर्माण करवाया।
  • चिकित्सालय में जिले के पांचो माननीय विधायकों के विधायक कोष से 50 लाख की लागत से नये डीडीसी हाल निर्माण करवाया। चिकित्सालय के टीटीसी हॉल का निर्माण कर प्रारम्भ करवाया
  • चिकित्सालय में जनसहयोग से हैरिटेज लुक के चार दरवाजों का निर्माण करवाया। चिकित्सालय में जनसहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया।
  • चिकित्सालय के आपरेशन थियेटर का रिनोवेशनख् चिकित्सालय में नई सीसी रोड, खाली स्थानों पर इन्टरलॉकिंग, वार्डो एवं ओपीडी रिनोवेशन, पार्किग रिनोवेशन एवं चिकित्सालय की चारदिवारी का रिनोवेशन करवाया।
  • चिकित्सालय में सीआरएम गाईडेड ऑर्थो के मेजर ऑपरेशन तथा चिकित्सालय में लैप्रोस्कोपिक सर्जरी करना प्रारम्भ करवाया।
  • चिकित्सालय में दन्त चिकित्सा विभाग में अत्याधुनिक उपकरण मंगवाये एवं चिकित्सालयों जैसी सुविधा उपलब्ध करवाई।
  • चिकित्सालय के मरम्त एवं नवीनीकरण के लिए 5.10 करोड, ट्रोमा सैन्टर में नवीन निर्माण के लिए 3.50 करोड. एवं एमसीएच भवन के विस्तार के लिए 11 करोड स्वीकृत करवाने मे योगदान दिया।
  • भारत सरकार के ’कायाकल्प कार्यक्रम’ के अर्न्तगत जिला चिकित्सालय हनुमानगढ को वर्ष 2015-16 में राज्य में द्वितीय स्थान तथा वर्ष 2016-17 में राज्य में प्रथम स्थान दिलाया।

Join Me

Quick Link


    Warning: Invalid argument supplied for foreach() in /home/weboobiz/public_html/biz-content/themes/politician/candidate_profile/layouts/sidebar.php on line 72